• Wed. Jul 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ताजुद्दीन अहमद: बांग्लादेश के पहले कार्यवाहक पीएम जिनकी जेल में की थी सैनिकों ने हत्या

Byadmin

Jul 23, 2025


ताजुद्दीन अहमद

इमेज स्रोत, TAJUDDINAHMAD.ORG

इमेज कैप्शन, साल 1975 में बांग्लादेश में सैनिक तख्तापलट के बाद कुछ राजनीतिक क़ैदियों के साथ ताजुद्दीन अहमद की हत्या कर दी गई.

25 मार्च, 1971 को जैसे ही पाकिस्तानी सेना ने ढाका में आपरेशन सर्चलाइट शुरू किया अवामी लीग के महासचिव ताजुद्दीन अहमद और ढाका के एक नामी वकील अमीरुल इस्लाम भूमिगत हो गए.

ये दोनों पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के निर्वाचित सदस्य थे. इन दोनों ने अगले दो दिन ढाका के लालमटिया इलाक़े में बिताए.

यह जगह धानमंडी में शेख़ मुजीबुर रहमान के निवास से ज़्यादा दूर नहीं थी.

इसके बाद उन्होंने भारतीय सीमा की ओर बढ़ना शुरू किया. तीन दिनों तक लगातार पैदल और बैलगाड़ियों पर सफ़र करते हुए वे कुश्तिया ज़िले के उस इलाके में पहुंचे, जो भारतीय सीमा से लगा हुआ है.

By admin