• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के विवाद पर चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा?

Byadmin

Sep 20, 2024


बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

पिछले कुछ दिनों से अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म के रवैये ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.

पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद
में एक घरेलू मैच के दौरान बाबर आज़म क्रीज़ पर थे और विपक्षी टीम के विकेट कीपर सरफ़राज़ अहमद उन पर फ़ब्तियां कस रहे थे.

डॉलफिंस की तरफ़ से विकेटकीपिंग कर रहे सरफ़राज़ ने बाबर पर दबाव बनाने
की कोशिश में कई तंज कसे. पर बाबर ने अपना आपा नहीं खोया और शतक से इसका जवाब दिया.

यह मैच फ़ैसलाबाद में स्टालियंस और डॉलफिंस के बीच हो रहा था.

जब
स्टालियंस के लिए बाबर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तो सरफ़राज़ ने तंज कसे.

स्टंप माइक्रोफोन में सरफ़राज़ कहते सुनाई दिए, “जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस इन लोगों को बोलो बाबर
बाबर करते रहें. बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे.”

बाबर
ने इस मैच में 100 बॉल पर 104 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. स्टालियंस ने 50 ओवर में 271 रन
का स्कोर बनाया.

वहीं
डॉल्फिंस की पूरी टीम 25 ओवर में 97 रनों पर ही सिमट गई जबकि सरफ़राज़ इस मैच में महज़
पांच रन बना सके.

पाकिस्तान
की क्रिकेट टीम काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करने से चूक रही है और इसकी एक प्रमुख
वजह टीम की अंदरूनी कलह बताई जा रही है.

तीन सितंबर को बांग्लादेश से अपने घरेलू
मैदान पर टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद क्रिकेट प्रेमी और एक्सपर्ट्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस स्थिति को ‘डार्क डेज़’ बता रहे हैं.

दरअसल कुछ समय से बाबर आज़म अपने फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं और इसे लेकर वो आलोचकों के निशाने पर भी रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इस मैच में प्रदर्शन उनके फ़ार्म में आने का संकेत है.

By admin