• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

तिरुपति मंदिर: ‘प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी’ होने के दावे का पूरा विवाद

Byadmin

Sep 20, 2024


तिरुपति मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश स्थिति तिरुपति मंदिर में हर दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं

आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

दावा किया जा रहा है कि प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिली हुई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी गुरुवार को कहा, ”पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था.”

जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने नायडू की टिप्पणी पर विरोध जताया है और इन आरोपों को ख़ारिज किया है. इस मामले पर बीजेपी समेत कई राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी जिस रिपोर्ट के हवाले से ये दावा कर रही है, बीबीसी उस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है.

By admin