• Wed. Jul 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की में पैग़ंबर मोहम्मद के कथित कार्टून को लेकर पत्रकारों की गिरफ़्तारी

Byadmin

Jul 1, 2025


तुर्की

इमेज स्रोत, OZAN KOSE/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, तुर्की में विरोध प्रदर्शनों के बीच लेमैन पत्रिका के चार कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया है

तुर्की में एक व्यंग्य पत्रिका के चार कर्मचारियों को एक कार्टून प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पैग़ंबर मोहम्मद को दिखाया था.

पैग़ंबर मोहम्मद एक पवित्र धार्मिक शख्सियत हैं जिनका चित्रण करना इस्लाम में मना है.

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने लेमैन पत्रिका के चित्र को ‘बेशर्मी’ बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने बताया कि पत्रिका के प्रधान संपादक, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, इंस्टीट्यूशनल डायरेक्टर और कार्टूनिस्ट को हिरासत में लिया गया है.

लेमैन पत्रिका ने इस बात से इनकार किया कि उनका कार्टून पैग़ंबर मोहम्मद का कैरिकेचर है.

By admin