डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं, लेकिन उनकी नजर बिहार की सियासत पर भी टिकी है। उन्होंने वहां की प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को “बिहार की बेटी” कहकर न सिर्फ भारत-त्रिनिदाद के रिश्तों को मजबूती दी, बल्कि बिहार के वोटरों को भी साधने की कोशिश की है।
कमला बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो की मौजूदा प्रधानमंत्री हैं। वह इस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर मशहूर हैं। उनकी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “कमला जी के पूर्वज बक्सर, बिहार में रहा करते थे। वह खुद वहां जा चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।”
भोजपुरी चौताल से पीएम मोदी का स्वागत
पोर्ट ऑफ स्पेन में पीएम मोदी के स्वागत में भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति भी देखने को मिली। इसे पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो और भारत, खास करके पूर्वी यूपी, बिहार के बीच का उल्लेखनीय जुड़ाव बताया।