• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मुद्दे पर चीन का सख़्त ऐतराज़, तिब्बती लोगों ने क्या कहा

Byadmin

Jul 3, 2025


दलाई लामा की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दलाई लामा 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले अपने उत्तराधिकारी के बारे में कोई अहम घोषणा कर सकते हैं

तिब्बती बौद्ध धर्म के सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी.

इस बात का सीधा मतलब यह है कि मौजूदा दलाई लामा की मृत्यु के बाद भी उनका उत्तराधिकारी होगा.

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में तिब्बती बौद्ध धर्म के वरिष्ठ लामाओं की एक धार्मिक बैठक हुई. इसमें दलाई लामा ने यह बात एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के ज़रिए कही.

पिछले कुछ दिनों से यह संभावना जताई जा रही थी कि अपने 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी के बारे में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं.

By admin