• Fri. Jul 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दलाई लामा बनाम चीन: तिब्बती संघर्ष के गढ़ में चीन को चुनौती देते लोग

Byadmin

Jul 3, 2025


बौद्ध भिक्षु
इमेज कैप्शन, सुबह की प्रार्थना में बौद्ध भिक्षु

गहरे लाल कपड़ों में लिपटे हुए, हाथों में माला फेरते हुए, वो भिक्षु हमारी तरफ़ चले आ रहे हैं.

ये उनके लिए जोख़िम भरा फ़ैसला है. क्योंकि आठ अनजान लोग हमारा पीछा कर रहे हैं. ऐसे में सार्वजनिक जगह पर हमसे कुछ भी बात करना उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. बावजूद इसके वो ख़तरा उठाने के लिए तैयार दिखते हैं.

वो धीरे से कहते हैं, ”यहां हमारे लिए हालात अच्छे नहीं हैं.”

चीन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिचुआन प्रांत का ये कीर्ति मठ दशकों से तिब्बती विरोध का केंद्र रहा है. दुनिया ने इसका नाम 2000 के दशक के आख़िर में जाना, तब जब यहां कई तिब्बती लोगों ने चीनी शासन के विरोध में ख़ुद को आग लगा ली थी. अब क़रीब 20 साल बाद भी कीर्ति मठ बीजिंग को परेशान करता है.

By admin