डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इनकी तस्वीरें भी जारी की हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के लिंक AQIS से मिले हैं।
इस मामले में एटीएस की तरफ से अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि एजेंसी की तरफ से जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर अल-कायदा से जुड़े
गुजरात एटीएस ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, वह नकली नोटों के रैकेट और आतंकी समूह की विचारधारा को फैलानै में शामिल थे। एजेंसी ने इन्हें गुजरात, दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया है। उन पर सोशल मीडिया के जरिए लड़ाकों की भर्ती का आरोप है।
#WATCH | Gujarat ATS arrested four terrorists with links to AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent). The four have been identified as Mohd Faiq r/o Delhi, Mohd Fardeen r/o Ahmedabad (Gujarat), Sefullah Kureshi r/o Modasa (Gujarat) and Zeeshan Ali r/o Noida (UP). pic.twitter.com/IyFutWglUi
— ANI (@ANI) July 23, 2025
आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई है। सभी आतंकी अलकायदा की विचारधारा को फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और संदिग्ध एप्स का इस्तेमाल करते थे। उनके चैट और सोशल मीडिया हैंडल का एनालिसिस किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से आतंकी समूह से जुड़े हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए ही इसके संपर्क में आए थे। आतंकी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए वह एटीएस की रडार पर आए थे। वह जिस एप पर बात करते थे, उससे मैसेज भेजने के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता था। चारों से पूछताछ की जा रही है।