• Mon. Jul 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुल्हन एक और दूल्हे दो: हिमाचल प्रदेश में हुई इस शादी को लेकर उठ रहे हैं कैसे सवाल

Byadmin

Jul 28, 2025


दूल्हा और दुल्हन की तस्वीर

इमेज स्रोत, ALOK CHAUHAN

इमेज कैप्शन, प्रदीप नेगी (बाएं) और कपिल नेगी (दाएं) ने सुनीता चौहान (बीच में) से शादी की है

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के शिलाई गांव में हाल ही में हुई एक अनोखी शादी को लेकर काफ़ी चर्चा और बहस हो रही है.

कुंहाट गांव की सुनीता चौहान ने दो सगे भाइयों प्रदीप नेगी और कपिल नेगी से एक साथ शादी की है.

यह शादी अनुसूचित जनजाति का दर्ज प्राप्त हाटी समुदाय की पुरानी बहुपति प्रथा के तहत हुई है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘जोड़ीदारा’ या ‘जाजड़ा’ कहा जाता है.

सिरमौर के ट्रांस गिरी इलाके़ में हुई इस शादी में सैकड़ों ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए. पारंपरिक व्यंजन, लोकगीत और नृत्य ने इस आयोजन को और यादगार बना दिया.

By admin