• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निमिषा प्रिया की मां ने बीबीसी से कहा- ‘बिना उसके यमन से वापस नहीं लौटूंगी’

Byadmin

Jul 13, 2025


निमिषा प्रिया की मांग प्रेमा कुमारी
इमेज कैप्शन, निमिषा प्रिया की मां प्रेमा कुमारी पिछले साल से यमन में रहकर अपनी बेटी को बचाने की कोशिश कर रही हैं

यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया सालों से सना के केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

यमन में इस्लामी शरिया क़ानून है इसलिए एक उम्मीद थी कि अगर महदी परिवार ब्लड मनी के बदले निमिषा को माफ़ करता है तो वो फांसी की सज़ा से बच सकती हैं.

निमिषा और उनके परिवार की यही एकमात्र उम्मीद थी. इसीलिए निमिषा की मां प्रेमा कुमारी भारत सरकार से विशेष मंज़ूरी लेने के बाद अप्रैल 2024 में यमन गईं.

हालांकि निमिषा के परिवार का कहना है कि फांसी की तारीख़ 16 जुलाई मुकर्रर कर दी गई है.

By admin