• Wed. Jul 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा का दिन टलवाने वाले मौलवी कौन हैं?

Byadmin

Jul 16, 2025


मौलवी मुसलियार

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ ने बताया था कि मौलवी मुसलियार के दख़ल के बाद पीड़ित परिवार से बातचीत में तेज़ी आई थी

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा के दिन को टाल दिया गया है. इस ख़बर के सामने आने के बाद 94 साल के कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के नाम की चर्चा है.

निमिषा प्रिया को मौत की सज़ा से बचाने के लिए ज़रूरी है कि यमनी शख़्स तलाल अब्दो महदी का परिवार उन्हें माफ़ कर दे. निमिषा, तलाल अब्दो महदी की हत्या की दोषी क़रार दी गई हैं.

निमिषा प्रिया को बचाने के अभियान में लगी ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ ने मंगलवार को बताया था कि सोमवार, 14 जुलाई को केरल के बेहद सम्मानित और प्रभावशाली मुस्लिम धर्मगुरु माने जाने वाले ग्रैंड मुफ़्ती एपी अबूबकर मुसलियार ने ‘यमन के कुछ शेख़ों’ से निमिषा प्रिया मामले को लेकर बात की.

सुप्रीम कोर्ट के वकील और काउंसिल के सदस्य सुभाष चंद्रा ने बीबीसी हिंदी को बताया था, “सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के सदस्यों ने ग्रैंड मुफ़्ती से मुलाक़ात की थी, जिसके बाद उन्होंने वहां (यमन) कुछ प्रभावशाली शेख़ों से बात की.”

By admin