• Tue. Jul 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान, मौत की सजा रद; हूती प्रशासन ने हाईलेवल मीटिंग के बाद लिया फैसला

Byadmin

Jul 29, 2025


Nimisha Priya भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया जो यमन में हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही थीं उन्हें अब जीवनदान मिल गया है। अबूबकर मुसलियार और ऑल इंडिया जमीयतुल उलेमा के कार्यालय ने निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद करने की घोषणा की है। हूती सरकार ने पहले ही उनकी सजा निलंबित कर दी थी।

एएनआई, सना। यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को जीवनदान मिल गया है। अबूबकर मुसलियार भारतीय ग्रैंड मुफ्ती और ऑल इंडिया जमीयतुल उलेमा के कार्यालय ने कहा कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा को रद कर दिया गया है।

इससे पहले यमन की हूती सरकार ने निमिषा की मौत की सजा को निलंबित किया था। सना में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में पहले से अस्थायी रूप से निलंबित मौत की सजा को पूरी तरह से रद करने का फैसला किया गया।”

16 जुलाई को निमिषा प्रिया को सजा-ए-मौत दी जानी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। भारत सरकार ने तलाल अब्दो मेहदी के परिवार को ब्लड मनी की पेशकश की है, लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं था।

खबर अपडेट की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Nimisha Priya: ‘निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रद, जल्द की जाएंगी रिहा’, धर्मप्रचारक केए पाल का बड़ा दावा

By admin