• Sat. Sep 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

निर्मला सीतारमण पर कोर्ट के आदेश के बाद एफ़आईआर दर्ज, क्या है पूरा मामला

Byadmin

Sep 28, 2024


निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फ़ाइल फ़ोटो)

  • Author, इमरान क़ुरैशी
  • पदनाम, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

बेंगलुरु में चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए नामित मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रवर्तन निदेशालय के ख़िलाफ़ जबरन वसूली और आपराधिक साज़िश का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

कोर्ट ने ये फ़ैसला आदर्श अय्यर की याचिका पर सुनाया था. आदर्श जनाधिकार संघर्ष परिषद (जेएसपी) के सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने मार्च में स्थानीय पुलिस को एक शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

कोर्ट के आदेश के अगले ही दिन यानी शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एफ़आईआर दर्ज की गई.

जेएसपी एक ऐसी संस्था है जो शिक्षा का अधिकार क़ानून और बाक़ी मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को उठाती रही है.

By admin