• Thu. Jul 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निसार सैटेलाइट लॉन्च, भारत और अमेरिका का बनाया ये सैटेलाइट क्या दुनिया को बचाएगा आपदाओं से?

Byadmin

Jul 31, 2025


'निसार'

इमेज स्रोत, ISRO

इमेज कैप्शन, ‘निसार’ मिशन को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी ख़ामियों की वजह से ये हो न सका

भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों ने एक नए सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है जो ज़मीन, समुद्र और बर्फ़ की चादरों में आने वाले बेहद छोटे बदलावों को पकड़ने और रिपोर्ट करने के लिए पृथ्वी पर बाज़ की तरह नज़र रखेगा.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और नासा के संयुक्त मिशन से मिले आंकड़े न सिर्फ़ इन दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया को आपदाओं से निपटने और तैयारी करने में मदद करेंगे.

पहले चलते हैं साल 1969 में जब भारत ने अपनी स्पेस एजेंसी बनाई और उसे नाम दिया- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन या भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, जिसे शॉर्ट फ़ॉर्म में इसरो कहा जाता है.

इसका मक़सद स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत के लिए काम करना तय किया गया

By admin