• Tue. Jul 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नेहा मर्डर केस: अभियुक्त तौफ़ीक़ गिरफ़्तार, कई दावे और अनसुलझे सवाल

Byadmin

Jul 1, 2025


नेहा और तौफ़ीक़ की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, नेहा और तौफ़ीक़ के रिश्ते को लेकर दोनों ही पक्षों के अलग-अलग दावे हैं

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाक़े की एक छत जो अब क्राइम सीन बन गई है. जिसकी बाउंड्री पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘ 5th फ़्लोर इन्सिडेंट एरिया’.

इस बाउंड्री से ठीक नीचे झांकने पर आपको गहराई साफ़ नज़र आती है. और साथ ही नज़र आता है ईंटों का एक बेतरबीत ढेर.

जिस पर कोई गिरा तो शायद ही बच पाए.

और नेहा को भी बचाया नहीं जा सका. वो महज़ 19 साल की थीं.

By admin