जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय विपिन उर्फ विक्की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी अनस खान ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली और वीडियो पोस्ट किया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया और जयपुर-आगरा हाईवे को जाम करने की कोशिश की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में बदले की खौफनाक दास्तां सामने आई है। इस घटना ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया है। रविवार (20 जुलाई, 2025) को एक 22 साल के युवक की 14 बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान विपिन उर्फ विक्की के रुप में हुई है, जिस पर शहर के जामडोली इलाके में पुरानी रंजिश के चलते अनस खान नाम के शख्स ने चाकू से वार किया।
आरोपी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली, जिसमें वो चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहा और बोल रहा था कि उसने बदला ले लिया है। हालांकि उसने इस पोस्ट को तुरंत ही डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक बात बहुत आगे निकल चुकी थी और मामला बढ़ गया।
गुस्साई भीड़ ने की जयपुर-आगरा हाईवे जाम करने की कोशिश
हत्या के विरोध में गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई और पुलिस के साथ झड़प की, पथराव भी किया। इतना ही नहीं भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम करने की कोशिश की। मृतक विपन एक दुकान पर काम करता था और उसकी अनस खान से पुरानी रंचिश थी। हालांकि दावा किया जा रहा है कि पिछले महीने ही इस झगड़े को सुलझा लिया गया था।
आधा दर्जन बाइक सवारों के साथ पहुंचा अनस खान
रविवार देर रात अनस खान ने विपिन को एक सूनसान इलाके में बुलाया और वो आधा दर्ज बाइक सवार बदमाशों के साथ मौके पर पहुंचा था। यहीं पर उसने विपिन पर हमला किया और अपने साथियों की मदद से फरार हो गया। बाद में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, “अनस खान ने अपराध के बाद पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें अपराध करने के बाद वह बाइक पर तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।” नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। खान की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।