• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘पंचायत’ वेब सिरीज़ के ‘बिनोद’ यानी अशोक पाठक का अभिनय का सफ़र

Byadmin

Jul 13, 2025


अभिनेता अशोक पाठक
इमेज कैप्शन, अभिनेता अशोक पाठक वेब सिरीज़ ‘पंचायत’ में अपने ‘बिनोद’ किरदार से चर्चा में हैं

“मुझे लगता है कि मैंने एक्टिंग रुई बेचने के दौरान ही सीखी क्योंकि कुछ बेचने के लिए भी आपको एक्टिंग करनी पड़ती है.”

यह कहना है अभिनेता अशोक पाठक का, जिन्हें आज दर्शक पंचायत वेब सिरीज़ के लोकप्रिय किरदार ‘बिनोद’ के रूप में ज़्यादा जानते हैं.

पंचायत का चौथा सीज़न आ चुका है और पांचवें की घोषणा हो चुकी है.

बिनोद का किरदार एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. बिनोद का किरदार अदा करने वाले अशोक पाठक की ये पहचान अचानक नहीं बनी है.

By admin