• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पटना: अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या क्या पुराने अपराधों की याद दिला रही है?

Byadmin

Jul 18, 2025


पटना के पारस अस्पताल में हत्या

इमेज स्रोत, Screen Shot

इमेज कैप्शन, गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज़

बिहार में लगातार हो रही अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती 4 जुलाई को पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे एक क़ैदी की हत्या कर दी गई.

अकेले पटना शहर में 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बालू कारोबारी, स्कूल संचालक और वकील की हत्या हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कह चुके हैं कि बिहार ‘क्राइम कैपिटल’ बनता जा रहा है.

पारस अस्पताल में हुई हत्या को बिहार पुलिस ‘दुर्दांत अपराधी की गैंगवार में हत्या’ कहकर ख़ुद का बचाव कर रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने इसे ‘आपसी विवाद में हुई हत्या’ बताया.

बिहार में हाल के समय में हुई हत्याओं की चर्चा पटना के चौक चौराहों पर हो रही है.

By admin