यूपी के संभल में इश्क के चक्कर में पड़ी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। उसने पति और मासूम बेटों को मार डालने की प्लानिंग कर डाली। पुलिस ने दोनों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

दरअसल पूरा मामला जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर का है। यहां के निवासी गोपाल मिश्रा पुत्र नरेश चंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी पत्नी नैना शर्मा के गांव के ही रहने वाले युवक आशीष मिश्रा से प्रेम संबंध हो गए। इश्क की ऐसी दिवानगी महिला पर सवार हुई कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और दोनों बच्चों को ठिकाने लगाने की प्लानिंग शुरू कर दी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने मिलाकर पहले 30 जून की रात को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने पति और दोनों मासूम पुत्रों को देने की कोशिश की।
पति गोपाल को समय रहते दूध से सल्फास जैसी गंध आई तब उसे शक हुआ और दूध पीने से उसने मना कर दिया। इसके बाद 2 और 3 जुलाई की रात को प्रेमी आशीष मिश्रा नैना के सहयोग से घर में घुस आया। दोनों आरोपियों ने सोते वक्त गोपाल का मुंह दबाकर हत्या का प्रयास किया और चाकू से हमला बोल दिया। हालांकि इस दौरान चाकू उसके तकिये को चीरते हुए सीने पर जाकर लगा।
इस दौरान गोपाल की नींद खुल गई और उसने चीख-पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार हो गया। घटना के बाद पति गोपाल मिश्रा ने बहजोई थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में बहजोई इंस्पेक्टर हरिश कुमार का कहना है कि आरोपियों को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पति के आरोप के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले की जांच की जा रही है।