• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पत्नी ने प्रेमी के इश्क में कर डाला कांड, पति और बेटे को जहर पिलाया, अब जेल में पुलिस उतार रही भूत – sambhal woman attempts to poison husband and children with lover affair arrested by police news

Byadmin

Jul 5, 2025


यूपी के संभल में इश्क के चक्कर में पड़ी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। उसने पति और मासूम बेटों को मार डालने की प्लानिंग कर डाली। पुलिस ने दोनों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

sambhal woman attempts to poison husband and children with lover affair arrested by police news
संभल की खबर
सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से पति-पत्नी के सात जन्मों के रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है। जोकि चौंका देने वाला है। यहां एक पत्नी को इश्क की ऐसी दीवानगी का भूत सिर चढ़ गया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। उसने प्रेम में बाधा बन रहे पति और दो मासूम बेटों को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। पहले उसने पति और अपने बच्चों को दूध में जहर पिलाकर मार डालने की कोशिश की। लेकिन जाकौ राखे साइंया मार सकै न कोय। यानि की पति को दूध में जहर होने की किसी तरह भनक लग गई और उसने दूध पीने से मना कर साजिश का भंडाफोड कर दिया। इसके बाद पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं पकड़े जाने के डर से आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई लेकिन पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल दिया है।

दरअसल पूरा मामला जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर का है। यहां के निवासी गोपाल मिश्रा पुत्र नरेश चंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी पत्नी नैना शर्मा के गांव के ही रहने वाले युवक आशीष मिश्रा से प्रेम संबंध हो गए। इश्क की ऐसी दिवानगी महिला पर सवार हुई कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और दोनों बच्चों को ठिकाने लगाने की प्लानिंग शुरू कर दी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने मिलाकर पहले 30 जून की रात को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने पति और दोनों मासूम पुत्रों को देने की कोशिश की।

पति गोपाल को समय रहते दूध से सल्फास जैसी गंध आई तब उसे शक हुआ और दूध पीने से उसने मना कर दिया। इसके बाद 2 और 3 जुलाई की रात को प्रेमी आशीष मिश्रा नैना के सहयोग से घर में घुस आया। दोनों आरोपियों ने सोते वक्त गोपाल का मुंह दबाकर हत्या का प्रयास किया और चाकू से हमला बोल दिया। हालांकि इस दौरान चाकू उसके तकिये को चीरते हुए सीने पर जाकर लगा।

इस दौरान गोपाल की नींद खुल गई और उसने चीख-पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार हो गया। घटना के बाद पति गोपाल मिश्रा ने बहजोई थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में बहजोई इंस्पेक्टर हरिश कुमार का कहना है कि आरोपियों को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पति के आरोप के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले की जांच की जा रही है।

ऐश्वर्य कुमार राय

लेखक के बारे मेंऐश्वर्य कुमार रायऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी-डिप्लोमा की पढ़ाई। पेशेवर सफर देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI-वार्ता से शुरू हुआ। फिर NBT के साथ आगे की यात्रा। दिल्ली और लखनऊ कर्मभूमि। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी।और पढ़ें