• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान में शेर और बाघ पालने का क्यों है क्रेज़

Byadmin

Jul 25, 2025


फ़य्याज़

इमेज स्रोत, FAYYAZ

इमेज कैप्शन, लाहौर में रहने वाले फ़य्याज़ पिछले दस सालों से शेर को पाल रहे हैं और उनकी ख़रीद बिक्री कर रहे हैं

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लाहौर के बाहरी इलाके में बने एक फ़ार्म हाउस के आस पास किसी अजीब बात की गवाही वहां की गंध देती है.

अंदर जाते ही वजह साफ़ हो जाती है. यह 26 शेरों, बाघों और उनके बच्चों का बसेरा है और इसके मालिक हैं फ़य्याज़.

फ़य्याज़ बताते हैं कि बारिश की वजह से ज़मीन कीचड़ में बदल गई है.

लेकिन वे कहते हैं, “जानवर यहां खुश हैं. जब वे हमें देखते हैं, तो पास आते हैं खाना खाते हैं. वे आक्रामक नहीं हैं.”

By admin