• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान ही नहीं चीन की भी हालिया संघर्ष में बड़ी भूमिका थी- सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी

Byadmin

Jul 4, 2025


भारत पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, कुपवाड़ा में एलओसी पर गश्त करते भारतीय सेना के जवान (जनवरी, 2025)

डिप्टी चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ लेफ़्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस पूरे अनुभव ने साफ कर दिया है कि ”हमारी एक ही सीमा पर दो दुश्मन सक्रिय हैं.”

उन्होंने फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि, “पिछले पांच साल में पाकिस्तान को मिलने वाला 81 फ़ीसदी सैन्य हार्डवेयर चीन से ही आया है.”

इसी मंच पर उन्होंने मॉर्डन वॉरफ़ेयर और सीमाओं पर सामने आने वाली चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.

लेफ्टिनेंट जनरल के इस बयान के तुरंत बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और संसद में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा न कराने का आरोप लगाया.

By admin