• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पीएम मोदी के सीजेआई चंद्रचूड़ के घर जाने पर छिड़ा विवाद

Byadmin

Sep 13, 2024


सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति आरती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, X/BJP4INDIA

इमेज कैप्शन, सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति आरती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित गणेश पूजा में भाग लिया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स‘ पर गणेश पूजा में जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान गणेश हम सबको सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें.”

प्रधानमंत्री के मुख्य न्यायाधीश के घर जाने और निजी समारोह में शामिल होने से विवाद भी शुरू हो गया. भारत के संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के अलग अलग होने और उनकी स्वतंत्रता को लेकर भी कई लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कहा है कि चीफ़ जस्टिस का पीएम को निमंत्रण देना और पीएम का उसे स्वीकार दोनों ही ग़लत हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील पिंकी आनंद प्रधानमंत्री के चीफ़ जस्टिस के घर जाने को अच्छी मिसाल मानते हुए कहती हैं, “ऐसा नहीं है कि जो पहले नहीं हुआ, वह कभी नहीं हो सकता. पीएम का सीजेआई के आवास पर जाना एक अच्छी मिसाल है.”



By admin