• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पुतिन और जिनपिंग की ग़ैर-मौजूदगी में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन पर कैसी चर्चा, पीएम मोदी होंगे शामिल

Byadmin

Jul 5, 2025


पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्राज़ील 6-7 से जुलाई को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दो हफ़्ते पहले ही इसराइल और अमेरिका ने ब्रिक्स के नए सदस्य ईरान पर सीधे सैन्य हमले किए थे. कुछ जानकारों का कहना है कि इस घटना ने अमेरिका के असर के मुक़ाबले ब्रिक्स की सीमाएं भी दिखा दी हैं.

पुतिन और शी जिनपिंग की ग़ैर-मौजूदगी के साथ, ईरान के राष्ट्रपति भी इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. कई और नेताओं के न आने के कारण ब्राज़ील और लातिन अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में रियो डी जेनेरियो में हो रही इस बैठक को ‘कम भागीदारी वाली’ और यहां तक कि ‘खाली’ बताया जा रहा है. ब्राज़ील की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, ब्रिक्स के एक और अहम नए सदस्य मिस्र के राष्ट्रपति भी बैठक में मौजूद नहीं होंगे.

ब्रिक्स के मुख्य सदस्य देशों में से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा के साथ नए सदस्य इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने वाले हैं.

हालांकि, ब्राज़ील और अन्य क्षेत्रीय विश्लेषकों का मानना है कि इतने नेताओं के न आने से वामपंथी मेज़बान लूला डि सिल्वा की खुद को अंतरराष्ट्रीय नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश प्रभावित हो सकती है.

By admin