Bhopal News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक पंचायत की बैठक में अधिकारी 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए। इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकारी विभागों में 50 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।

दरअसल, शहडोल जिले के गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में जल चौपाल का आयोजन हुआ था। इसका मकसद था गांव-गांव जाकर लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताना। लेकिन इस चौपाल में जो खर्च दिखाया गया, वह किसी शादी के दावत से कम नहीं था। पंचायत के रजिस्टर में दर्ज खरीदारी की लिस्ट देखकर हर कोई हैरान है।
5 किलो काजू, 5 किलो बादाम और 3 किलो किशमिश
इस जल चौपाल में मेहमानों के लिए खूब आवभगत की गई। खाने-पीने में कोई कमी नहीं रखी गई। 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, 20 बिस्कुट के पैकेट, 6 किलो दूध और 5 किलो शक्कर का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, अफसरों को 2 किलो घी भी पिलाया गया।
19 हजार रुपए का खर्च
इस मेहमाननवाजी पर कुल 19,010 रुपये खर्च हुए। इसके अलावा, 5,260 रुपये का एक और बिल निकाला गया, जिसमें घी को विशेष रूप से शामिल किया गया था। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां 50% से कम कमीशन लिया जाता हो। उन्होंने शहडोल जिले में पहले हुए एक और मामले का जिक्र किया, जिसमें 24 लीटर पेंट से 443 लोगों ने पुताई की थी।
जीतू पटवारी ने कसा तंज
पटवारी ने ड्राई फ्रूट्स खाने वाले अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ दिन पहले शहडोल जिले में ही 24 लीटर पेंट से 443 लोगों ने पुताई की थी। अब 14 लोग जिस तरीके से ड्राई फ्रूट खा गए, लगता है कि पेट तो इनका इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैसों जैसा गए और पचा भी गए।” कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।