• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी चुनाव में किसे मतदान करना है इसको लेकर कैथोलिकों को ये सलाह दी

Byadmin

Sep 14, 2024


सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्री

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स
और बुच विल्मोर ने मीडिया से बातचीत की है.

इस दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा, “हम यहां रहने और यहां मौजूद क्रू का हिस्सा होने के लिए उत्सुक हैं.
हम अभियान 71 का हिस्सा रहे हैं. वे बहुत बढ़िया लोग हैं और हमने बस इसमें कूदने
और जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने
की कोशिश की है.”

उन्होंने कहा,
“हम निक और एलेक्स के यहां आने और अभियान 72 के हिस्से के रूप में
जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.”

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा, “जब बुच और मैं इस
उड़ान की तैयारी कर रहे थे, हमने
टेस्ट फ्लाइट की बात की. हमें यह पता था कि यह आठ दिनों के लिए निर्धारित है, फिर भी हमें पता था कि ऐसी कुछ चीजें हैं
जो हमें और समय तक यहां रोक सकती हैं.”

उन्होंने कहा,
“हम न केवल स्टारलाइनर बल्कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भी
कई सालों से ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम दोनों पहले भी यहां आ चुके हैं, इसलिए हमें थोड़ा बहुत अनुभव है.”

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इसी साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय
अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे.

उस वक़्त उन्हें उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट
जाएंगे. लेकिन यह यात्रा उनकी योजना के मुताबिक़ नहीं रही है.

यह एक परीक्षण था जिसका मक़सद यह देखना था कि नया अंतरिक्ष यान
नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा प्रदर्शन करता है.

हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ा इसमें कुछ समस्याएं सामने आने
लगीं. इसके प्रोपल्शन सिस्टम में लीक और कुछ थ्रस्टर्स भी बंद होने लगे. हालांकि
वो अंतरिक्ष स्टेशन तक सुरक्षित पहुंच गए.

By admin