• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बहन को कैंसर है… जीत के बाद भावुक हुए आकाश दीप सिंह, उनकी कहानी को जान रो देंगे आप! – akashdeep singh dedicates his stellar 10 wicket haul in edgbaston test to his sister battling cancer

Byadmin

Jul 7, 2025


आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया, जो कैंसर से जूझ रही हैं।

Akashdeep Singh
आकाशदीप सिंह ने बताया उनकी बहन को है कैंसर
नई दिल्ली: कहते हैं मुश्किलें कितनी भी हो, लेकिन आपके अंदर किसी चीज के लिए जुनून हो तो वह आपको जरूर मिलता है। ऐसी ही कुछ कहानी है भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर अंग्रेजों को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया। आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन के दम पर भी टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 336 रन से जीत हासिल कर इतिहास रचा। इस जीत में आकाशदीप का बहुत बड़ा योगदान रहा। आकाशदीप के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस प्रदर्शन को आकाशदीप ने अपनी बहन को समर्पित किया है, जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं। आकाश दीप ने जियो हॉटस्टार पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं पर काबू पाते हुए कहा, ‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और इससे उसके चेहरे पर फिर से मुस्कान आएगी।’

गेंदबाजी करते समय याद आता था चेहरा
आकाशदीप सिंह ने कहा, ‘जब भी मैंने गेंद उठाई उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में घूमती रही। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। मैं उससे कहना चाहता हूं कि बहन हम सब तुम्हारे साथ हैं।’ मैच के बारे में आकाश ने खुशी व्यक्त की कि उनकी बनाई गई योजनाएं और प्रक्रियाएं अद्भुत रूप से काम कर रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मुख्य उद्देश्य कड़ी लंबाई पर गेंद को सीम करना और गेंद को अंदर की ओर घुमाना था। जो रूट के मामले में हुआ। मेरी कोशिश थी कि मैं क्रीज के बाहर से गेंदबाजी करते हुए गेंद को दूर ले जाऊं। हैरी ब्रूक के मामले में मुझे पता था कि वह बैकफुट पर जमा हुआ है और मैं गेंद को सीम पर और पूरी लंबाई पर अंदर की ओर घुमाना चाहता था।’

लॉर्ड्स टेस्ट पर अभी कोई योजना नहीं
आकाशदीप सिंह ने लॉर्ड्स को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल वह अपने मैच-विजेता प्रदर्शन का लुत्फ उठाना चाहते हैं और 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अगले टेस्ट के बारे में नहीं सोचना चाहते।

उन्होंने कहा, ‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी गेम प्लान के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह यहां से बहुत अलग नहीं होगा। ऐसे दिन होंगे जब यह काम करेगा और ऐसे दिन भी होंगे जब यह काम नहीं करेगा। हमारा काम अपनी ताकत से समझना और अपने काम पर विश्वास करना है।’

जितेंद्र कुमार

लेखक के बारे मेंजितेंद्र कुमार2016 में एबीपी न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। करिश्माई सफर इंडिया टीवी से होता हुआ नवभारत ऑनलाइन तक पहुंचा है। खेल के मोमेंट्स के धागे खोलने में महारत हासिल है। कोहली का बल्ला चूक सकता है, लेकिन यहां खबरों का अंबार लगता रहता है।और पढ़ें