इमेज स्रोत, FAGET/AFP via Getty Images
बांग्लादेश के मैमनसिंह स्थित फ़िल्मकार सत्यजीत रे के पैतृक घर को गिराने के फ़ैसले को आलोचनाओं के बाद स्थगित कर दिया गया है.
इस इमारत का इस्तेमाल करने वाली शिशु एकेडमी ने फ़िलहाल इमारत को न गिराने का फ़ैसला किया है.
बांग्लादेशी अख़बार द डेली स्टार की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी.
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इमारत का उपयोग पहले मैमनसिंह शिशु एकेडमी के रूप में किया जाता था अब वहाँ एक नई इमारत बनाए जाने की योजना है.