• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बादल फटने से तबाही: हिमाचल में फिर छिड़ी ‘विकास बनाम विनाश’ की बहस

Byadmin

Jul 7, 2025


सराज घाटी

इमेज स्रोत, CMHimachal@x

इमेज कैप्शन, सराज घाटी में बादल फटने की 14 घटनाओं से इलाके़ में बड़ी तबाही हुई है

2023 में मॉनसून के दौरान हुई भारी बारिश और तबाही से हिमाचल प्रदेश अभी तक उबर भी नहीं पाया था कि इस साल मॉनसून ने लोगों को फिर से डराना शुरू कर दिया है.

30 जून और एक जुलाई की दरमियानी रात को मंडी ज़िले की सुदूर सराज घाटी में बादल फटने की 14 घटनाएं हुईं.

इनमें 14 लोगों की मौत हो गई और 31 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. सड़कें, पेड़ और दूसरे कई ढांचे भी पानी के तेज़ बहाव में बह गए हैं.

इस इलाके़ के लोगों के लिए खेती और सेब के बग़ान उनकी आय का अहम ज़रिया है, लेकिन इस साल की मॉनसून की बारिश में उनके खेत और बाग़ान बुरी तरह तबाह हो गए हैं.

By admin