• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिना शर्ट, नशे में धुत और रसूख का धौंस… MNS नेता के बेटे ने बीच सड़क महिला को दी गालियां, पुलिस ने लिया एक्शन

Byadmin

Jul 8, 2025


मुंबई में एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को पुलिस ने एक वायरल वीडियो के बाद हिरासत में लिया जिसमें वह एक महिला के साथ बदतमीजी करते दिख रहे हैं। यह घटना अंधेरी वेस्ट में एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुई जहां राहिल ने कथित तौर पर नशे की हालत में महिला को अपशब्द कहे और अपने पिता के रसूख का रौब दिखाया।

एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर राहिल का एक वीडियो वायरल हो गया।

वह इस वीडियो में एक महिला के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करते नजर आया। यह घटना अंधेरी वेस्ट में एक मामूली सड़क हादसे के बाद हुआ। पुलिस के मुताबिक, राहिल शेख का वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क उठे।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहिल एक महिला को भला-बुरा कह रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब उसकी गाड़ी ने कथित तौर पर महिला की कार को टक्कर मारी।

बिना शर्ट पहने था राहिल और कर रहा था बदतमीजी

घटना अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर हुई। वीडियो में राहिल बिना शर्ट के नशे में धुत होकर महिला को अपशब्द कहते दिख रहा है। उसने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि अपने पिता के रसूख का भी रौब झाड़ा। पुलिस ने इस मामले में अम्बोली थाने में एफआईआर दर्ज की है। महिला का नाम राजश्री मोरे बताया जा रहा है।

राहिल को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है ताकि मामले की तहकीकात हो सके।

मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बिना शर्ट के एक महिला को गालियां दे रहा है। वह राहिल शेख है। वह एमएनएस नेता जावेद शेख का बेटा होने का दावा करता है।”

वायरल वीडियो पर सियासी निशाना

इस घटना ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने एमएनएस पर निशाना साधते हुए इसे ढोंग करार दिया।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नशे में चूर, आधा नंगा, एमएनएस नेता का बेटा एक मराठी भाषी महिला को गालियां दे रहा था। ऊपर से अपने बाप के रसूख का दम दिखा रहा था। मराठी मानुस की रक्षा का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए। क्या एमएनएस के लोग इन मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?”

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी का मामला, कॉमेडियन कुणाल कामरा को जारी होगा नोटिस



By admin