• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?

Byadmin

Jul 26, 2025


यूट्यूबर

इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC

इमेज कैप्शन, बोधगया में वियतनाम के क़रीब 30 यूट्यूबर पहुंचे हुए हैं

    • Author, सीटू तिवारी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, बोधगया, बिहार

बिहार के बोधगया में वियतनाम से आए यूट्यूबर्स पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. बीते तीन महीनों में बोधगया थाने में कुछ यूट्यूबर्स पर तीन एफ़आईआर दर्ज़ हो चुकी हैं.

ये सारे मामले वियतनाम से आए यूट्यूबर्स के बीच हुई आपसी हिंसक झड़प से जुड़े हैं. इन मामलों में गया पुलिस चार वियतनामी यूट्यूबर को गिरफ़्तार कर चुकी है.

दरअसल बीती अप्रैल में ले अन्ह तु नाम के एक धार्मिक नेता बोधगया आए थे, जिनके पीछे-पीछे ये यूट्यूबर्स बिहार आए हैं.

पुलिस के मुताबिक़ क़रीब 30 की संख्या में आए इन यूट्यूबर्स के दो गुट हैं. इसमें से एक गुट ले अन्ह तु को धार्मिक नेता (शिष्य उन्हें मास्टर कहते हैं) मानता है, जबकि दूसरा गुट उन्हें फेक़ (नकली) भिक्षु कहता है.

By admin