• Thu. Jul 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: ‘डायन’ के नाम पर ज़िंदा जलाया गया, परिजनों ने सुनाई दहला देने वाली कहानी – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Jul 9, 2025


पीड़ितों का घर

इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC

इमेज कैप्शन, पूर्णिया के टेटगामा टोला उरांव आदिवासियों का टोला है. यहाँ बीती रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जलाने की घटना सामने आई है. ये उन्हीं मृतकों का घर है.

बिहार के पूर्णिया में ‘डायन’ बताकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं और दो पुरुषों को ज़िंदा जलाकर मार देने का मामला सामने आया है.

ये घटना पूर्णिया के राज रानीगंज पंचायत के टेटगामा टोले में सोमवार की सुबह हुई. मंगलवार दोपहर जब बीबीसी की टीम वहां पहुंची तो टोले में वीरानी पसरी थी.

टेटगामा टोले में घुसते ही कच्ची-पक्की सड़क के दाईं तरफ एक ख़ाली जगह को मीडिया के कैमरे और यूट्यूबर्स के मोबाइल कैप्चर कर रहे थे.

यहां जली हुई लाल साड़ी और इंसानी बाल दिखाई दिए जो रविवार छह जुलाई की रात और सोमवार तड़के इस टोले में हुए अमानवीय कृत्य की गवाही दे रहे थे.

By admin