इमेज कैप्शन, पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई
बिहार के पूर्णिया ज़िले के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की डायन बताकर हत्या कर दी गई.
पूर्णिया पुलिस के मुताबिक मृतकों में बाबूलाल उरांव और उनकी पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार, 6 जुलाई की है.
पूर्णिया के ज़िलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि मामले में मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना के बाद बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “एक ही परिवार के पांच लोगों को ज़िंदा जलाकर मार दिया गया.”
पूर्णिया ज़िले के ज़िलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया है कि इस मामले में 23 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा, “यह घटना 6 जुलाई की रात की है. रात करीब दो बजे पांच लोगों के साथ मारपीट की गई. जानकारी मिली है कि मारपीट के बाद उन्हें जला दिया गया. सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने शव बरामद किए और उनका पोस्टमार्टम कराया.”
“एफआईआर में 23 नामजद अभियुक्त हैं, जबकि 150 से 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. कई जगहों पर छापेमारी जारी है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग़ भी शामिल है.”
अंशुल कुमार ने गांव की मौजूदा स्थिति पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “टेटगामा से कई लोग फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.”
पुलिस ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, Seetu Tiwari
इमेज कैप्शन, टेटगामा गांव मुफस्सिल पुलिस थाने के अंतर्गत आता है
उधर पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया है कि इस मामले में अब तक दो मुख्य अभियुक्तों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रमोद मंडल ने कहा, “21वीं सदी में ऐसा हो सकता है, इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. रामदेव महतो के परिवार का एक बच्चा बीमार था. उसे ठीक कराने के लिए मृतकों पर दबाव डाला गया.”
उन्होंने कहा, “जब वह ठीक नहीं हुआ तो परिवार के पांच लोगों को वहीं मार दिया गया. दो मुख्य अभियुक्तों के अलावा एक ट्रैक्टर मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना स्थल पर 40 से 50 लोग मौजूद थे.”
पुलिस का कहना है कि बाकी अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है.
पूर्णिया के एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया, “ऐसा माना जा रहा है कि इस हत्या का संबंध जादू-टोने और तंत्र-मंत्र से है. जानकारी मिली है कि मृतक परिवार पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया था.”
उन्होंने कहा, “परिवार के एक नाबालिग सदस्य ने बताया कि उसके पांच परिजनों को जादू-टोना करने के आरोप में पीटकर ज़िंदा जला दिया गया.”
एसडीपीओ ने कहा, “यह बेहद गंभीर घटना है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
विपक्ष ने उठाए सवाल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है. पूर्णिया की घटना के संबंध में उन्होंने कुछ दिन पहले की एक अन्य घटना का हवाला देते हुए वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जला दिया गया. कुछ दिन पहले एक अन्य घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी.”
उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, “अपराधी सजग हैं और मुख्यमंत्री बेहोश हैं.”
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच लोगों का नरसंहार, शर्मनाक है!”
उन्होंने कहा, “दुनिया मंगल पर पहुंच गई और हमारे लोग डायन के नाम पर नरसंहार कर रहे हैं!”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित