• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: पूर्णिया में पांच लोगों की डायन बताकर हत्या

Byadmin

Jul 8, 2025


पूर्णिया जिले का टेटगामा गांव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई

बिहार के पूर्णिया ज़िले के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की डायन बताकर हत्या कर दी गई.

पूर्णिया पुलिस के मुताबिक मृतकों में बाबूलाल उरांव और उनकी पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार, 6 जुलाई की है.

पूर्णिया के ज़िलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि मामले में मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बाद बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

By admin