• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट कैसे मिलती है और इसके क्या फ़ायदे हैं?

Byadmin

Jul 2, 2025


बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट सिर्फ नई प्राइवेट गाड़ियों के लिए उपलब्ध होती हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट सिर्फ़ नई प्राइवेट गाड़ियों के लिए उपलब्ध होती हैं (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं, जहां से आपको कामकाज के लिए दो या उससे अधिक राज्यों में आना-जाना पड़ता है, या फिर आप किसी ट्रांसफ़रेबल जॉब में हैं, जहां हर दो-तीन साल में आपको नए राज्य का रुख़ करना पड़ सकता है, तो आपकी कार के लिए बीएच (BH) सिरीज़ वाली नंबर प्लेट काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकती है.

पर क्या है ये बीएच सिरीज़ वाली नंबर प्लेट? किसे मिल सकती है? इसके लिए क्या करना होगा और क्या इसके कुछ नुक़सान भी हैं.?

जानते हैं इन्हीं सभी सवालों के जवाब.

वीडियो कैप्शन, BH सिरीज़ की नंबर प्लेट कैसे मिलती है और इसके क्या फ़ायदे हैं?-पैसा वसूल

क्या है बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट?

बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट की शुरुआत भारत सरकार ने अगस्त, 2021 में की थी.

By admin