• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बेंगलुरु भगदड़ : जांच जारी, सबक भी कई लेकिन पीड़ित परिवारों के घाव अब भी हरे

Byadmin

Jul 5, 2025


बेंगलुरु भगदड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जून में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी (फ़ाइल फ़ोटो)

एक महीना बीत चुका है. लेकिन बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई भयावह भगदड़ में अपनों को खोने वाले परिवार वालों की आंखों के आंसू अभी भी नहीं थमे हैं.

इस भगदड़ में अपनी 24 वर्षीय बेटी को खोने वाले सुरेश बाबू सुबकते हुए कहते हैं, ”हमें अभी भी ये यकीन नहीं होता कि वो हमारे बीच नहीं है. हमें नहीं पता कि इस सदमे से कैसे उबरें. भगवान ने हमारे साथ ऐसा क्यों किया, यह बात हमें समझ नहीं आती. एक ही झटके में हमारी सारी खुशियां छिन गईं,”

एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली सहाना, 4 जून को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मची भगदड़ में मारे गए लोगों मे शामिल थीं. आईपीएल की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्वागत समारोह के दौरान ये भगदड़ मची थी.

यह जश्न इन परिवारों के लिए हमेशा के लिए शोक दिवस बन गया है.

By admin