• Fri. Jul 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बैन अभी संभव नहीं… दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को मिलेगी राहत! सरकार ने CAQM को लिखा पत्र – relief expected from fuel ban on 10-15 year old vehicles in delhi government writes to caqm

Byadmin

Jul 4, 2025


दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने के मामले में लोगों को राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली सरकार ने इस फैसले का विरोध किया है। सरकार ने CAQM से इसे वापस लेने का आग्रह किया है।

Delhi old vehicles
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर लगी बैन हट सकता है
नई दिल्लीः 10 और 15 साल पुरानी डीजल-पेट्रोल की गाड़ियों को फ्यूल न देने के मामले में लोगों को राहत मिल सकती है। दिल्ली सरकार ने फैसले का विरोध करते हुए कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ( CAQM ) से इसे वापस लेने को कहा है। सरकार ने लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला दिया है। उसने कहा कि ऐसी गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर जो सिस्टम लगा है, उसमें भी कई खामियां हैं। CAQM जल्द ही अपने फैसले का ऐलान कर सकता है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार बताया कि कमिशन के फ्यूल देने से रोक लगाने वाले फैसले पर सरकार ने आपत्ति जताई है। ट्रांसपोर्ट, बिजनेस और लोगों के निजी जीवन पर इससे बुरा असर पड़ रहा है। कमिशन से कहा गया है कि अगर इस फैसले को लागू करना हो तो मार्च 2026 में करे, ताकि दिल्ली सरकार उस वक्त तक पुख्ता सिस्टम तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि पंपों पर सिस्टम AAP की सरकार के वक्त लगाया गया था।

सामाजिक-आर्थिक संतुलन जरूरी: CM

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए सरकार ने CAQM को लेटर लिखा। फ्यूल बैन का फैसला लाखों परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका को प्रभावित कर रहा है। किसी भी फैसले को लागू करते समय लोगों की सामाजिक और आर्थिक जरूरतों के साथ संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है।

प्रदूषण कम करने के लिए ये कर रही सरकार