• Thu. Jul 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बौद्ध भिक्षुओं से यौन संबंध के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला गिरफ़्तार

Byadmin

Jul 17, 2025


बौद्ध भिक्षु

इमेज स्रोत, Getty Images

थाईलैंड की पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाकर उन्हें चुपके से फ़िल्माया और फिर उन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए किया.

पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “मिस गोल्फ़” नामक महिला ने कम से कम नौ बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए.

पुलिस का मानना है कि महिला को पिछले तीन सालों में लगभग 102 करोड़ रुपये (385 मिलियन बाट, करीब 11.9 मिलियन डॉलर) मिले हैं.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि जांचकर्ताओं ने जब महिला के घर की तलाशी ली तो उसमें भिक्षुओं को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल हुईं 80 हज़ार से ज़्यादा तस्वीरें और वीडियो मिले.

By admin