• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारतीय पासपोर्ट कितना मजबूत, अब कितने देशों में कर सकते हैं वीज़ा फ़्री ट्रैवल

Byadmin

Jul 24, 2025


भारतीय पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय पासपोर्ट हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 77वें स्थान पर पहुंच गया है.

इस साल के हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट ने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है.

लंदन की ग्लोबल सिटीजन और रेजिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनली एंड पार्टनर्स के 2025 के तिमाही अपडेट के मुताबिक़ पासपोर्ट रैंकिंग में भारत आठ पायदान चढ़कर 77वें स्थान पर पहुंच गया है.

जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान ये 85वें स्थान पर था.

जिन लोगों के भारतीय पासपोर्ट हैं वो अब जिन देशों में वीज़ा फ्री या वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा से यात्रा कर सकते हैं, उनकी संख्या अब 57 बढ़कर 59 हो गई है.

By admin