• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-इंग्लैंड टेस्ट: आकाश दीप और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया

Byadmin

Jul 7, 2025


भारत-इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया

एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी’ के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है.

आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट कर इस जीत की तारीफ़ की है. आईसीसी के मुताबिक़, यह विदेशी ज़मीन पर टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत और शुभमन गिल की कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई. भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और उसके विकेट लगातार गिरते चले गए.

जैक क्रावली दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद बेन डकेट और जो रूट को आकाश दीप ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. दूसरी पारी में भारत की तरफ़ से आकाश दीप ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट लिए.

By admin