• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: सिराज का ‘छक्का’, ब्रुक-स्मिथ की पारियों के बावजूद इंग्लैंड बैकफ़ुट पर

Byadmin

Jul 5, 2025


मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सिराज ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहली पारी में छह विकेट लिए

    • Author, मनोज चतुर्वेदी
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की गेंदबाज़ी ने भारत को एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर रोककर पहली पारी में 180 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं. अब कुल बढ़त 244 रन हो गई है. इस टेस्ट में जीत की संभावनाएं बनाए रखने के लिए चौथे दिन बल्लेबाज़ी करके 500 रनों तक की बढ़त हासिल करनी होगी. अगर भारत को जीत मिलती है तो सिरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी.

हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने शतक लगाकर इंग्लैंड को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन टीम के छह बल्लेबाज़ों के शून्य पर आउट होने की वजह से वह भारत की पहली पारी के स्कोर 587 रनों के आसपास पहुंचने में सफल नहीं हो सकी.

मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सिराज एजबेस्टन मैदान पर पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज़ बन गए है

भारतीय अटैक के हीरो सिराज

मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत के प्रमुख पेस गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी.

By admin