• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष के बाद सैन्य ताकत बढ़ाने पर दिया ज़ोर, उठाए ये बड़े कदम

Byadmin

Jul 5, 2025


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

सात से लेकर 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान अब अहम रक्षा नीतियों और सैन्य साजो-सामान की ख़रीद की दिशा में तेज़ी से कदम उठा रहे हैं.

भारत पहले ही अपने रक्षा क्षेत्र और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई से जुड़ी कई नीतियों की घोषणा कर चुका है. साथ ही भारत हथियारों के आधुनिकीकरण के लिए भी कई कदम उठा रहा है.

दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अपनी सैन्य क्षमता को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

उसने देश का रक्षा बजट बढ़ाने के साथ-साथ चीन से फ़िफ़्थ जेनरेशन फ़ाइटर जेट हासिल करने की प्रक्रिया को भी तेज़ कर दी है.

By admin