• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत कैसे बना फ्रेंच फ्राइज़ का सुपरपॉवर?

Byadmin

Jul 18, 2025


जितेश पटेल

इमेज स्रोत, Jitesh Patel

इमेज कैप्शन, जितेश पटेल की ज़िंदगी आलू की खेती से हमेशा के लिए बदल गई है.

जितेश पटेल गुजरात के एक किसान परिवार से हैं. उनका परिवार पारंपरिक रूप से कपास उगाता था, लेकिन उस फसल से उनकी आय बहुत कम थी.

गुजरात में साल 2001 और 2002 में पड़े सूखे ने स्थिति को और बदतर बना दिया. उसके बाद परिवार को समझ आ गया कि उन्हें कुछ और करना होगा.

जितेश पटेल कहते हैं, “हमें एहसास हुआ कि हमें ऐसी फसल उगानी होगी जिसके लिए बहुत अधिक पानी की ज़रूरत न हो.”

इसलिए, उन्होंने आलू उगाना शुरू किए. शुरुआत में उन्होंने खाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आलू उगाए. लेकिन उनसे उतनी कमाई नहीं हुई जितनी कपास से होती थी.

By admin