• Sun. Sep 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया

Byadmin

Sep 22, 2024


अल जज़ीरा के दफ़्तर में इसराइली सैना

इमेज स्रोत, Al Jazeera

इमेज कैप्शन, वेस्ट बैंक में अल जज़ीरा पर लाइव प्रसारण के दौरान छापा मारा गया

इसराइली सेना ने अपने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद समाचार
चैनल ‘अल जज़ीरा’ के कार्यालय पर छापा मारा है. उसने अल जज़ीरा के दफ़्तर को
फ़िलहाल 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश
दिया है.

रविवार की सुबह सशस्त्र और नकाबपोश इसराइली सैनिक एक लाइव प्रसारण के दौरान
इमारत में घुस गए.

इसराइली सैनिकों ने अल जज़ीरा के वेस्ट बैंक ब्यूरो के प्रमुख वालिद अल-ओमारी को दफ़्तर
बंद करने का अपना आदेश सौंपा, जिन्होंने इसे लाइव
प्रसारण में पढ़ा और यह सब दर्शकों ने देखा.

ओमारी ने अल जज़ीरा द्वारा मुहैया कराई गई टिप्पणी में कहा है, “इस तरह से पत्रकारों को निशाना बनाने का उद्देश्य
हमेशा सच्चाई को मिटाना और लोगों को सच्चाई सुनने से रोकना होता है.”

अप्रैल के महीने में इसराइल की संसद ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत सरकार को युद्ध के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के
लिए ख़तरा माने जाने वाले विदेशी समाचार प्रसारकों को अस्थायी रूप से बंद करने की
शक्ति दी गई थी.

जैसा कि रविवार की छापेमारी में देखा गया है, अल जज़ीरा पर यह पाबंदी एक बार
में 45 दिनों की लिए लागू रहेगी और इसे
आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

मई महीने की शुरुआत में भी नज़ारेथ और पूर्वी यरूशलम में अल जज़ीरा के दफ़्तरों
पर छापे मारे गए थे.

इसराइल ने रविवार के ऑपरेशन पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

By admin