• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ‘धोखाधड़ी’ से बेची वायुसेना की संपत्ति, सालों बाद कैसे बात सामने आई?

Byadmin

Jul 3, 2025


हवाई पट्टी की सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क़रीब 15 एकड़ ज़मीन से जुड़ी यह कथित धोखाधड़ी की घटना 1997 में हुई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई अब हुई है (सांकेतिक तस्वीर)

क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति ने अपने देश की वायु सेना से जुड़ी सरकारी संपत्ति बेच दी हो?

यह कोई हॉलीवुड या बॉलीवुड फ़िल्म की कहानी नहीं है, बल्कि भारत के पंजाब राज्य में घटी असली घटना है. दरअसल, पंजाब में फ़िरोज़पुर ज़िले के फत्तूवाला गांव में कथित तौर पर भारतीय वायु सेना की एक ऐतिहासिक हवाई पट्टी को बेचने का मामला सामने आया है.

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मौजूद यह हवाई पट्टी युद्ध के समय भारतीय वायु सेना के इस्तेमाल में आती थी.

करोड़ों रुपए की क़ीमत वाली क़रीब 15 एकड़ ज़मीन से जुड़ी यह कथित धोखाधड़ी की घटना 1997 में हुई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई अब हुई है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में मां-बेटे के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक़, दोनों ने भारतीय वायु सेना की 15 एकड़ ज़मीन को अपनी ज़मीन बताकर बेच दिया.

By admin