• Mon. Sep 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत में 50 दवाएं नकली पाई गईं, असली दवाओं को ऐसे पहचानें

Byadmin

Sep 30, 2024


दवाएं, सेहत, स्वास्थ्य

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

सीडीएससीओ यानी सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइज़ेशन ने दवाओं पर एक मासिक रिपोर्ट जारी की है. इसमें 48 दवाएं शामिल हैं.

इस सूची में पेरासिटामोल, पेन-डी, और ग्लेसिमेट एसआर 500 जैसी दवाएं भी हैं, जो सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं. ये दवाएं आवश्यक गुणवत्ता पैमाने पर खरी नहीं उतरी हैं.

सीडीएससीओ हर महीने तय मानकों से नीचे मिलने वाली दवाओं की एक सूची जारी करता है. अगस्त महीने की सूची में 48 दवाएं शामिल हैं, जिनमें वो दवाएं भी हैं, जो आमलोग ज़्यादातर इस्तेमाल करते हैं.

पेरासिटामोल आईपी 500 एमजी का उत्पादन कर्नाटक एंटीबायोटिक्स और फॉर्मास्यूटिकल्स और पेन-डी का उत्पादन अलकेम हेल्थ साइंस करती है.

By admin