• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मणिपुर के लोगों को सस्ता सामान उपलब्ध कराएगा केंद्रीय गृह मंत्रालय

Byadmin

Sep 17, 2024


रायन वेल्सी राउथ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रायन वेल्सी राउथ

अमेरिका में सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि एजेंट्स के तुरंत एक्शन लेने की वजह से बंदूकधारी रायन वेसली राउथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तक नहीं
पहुंच पाए.

वहीं एफ़बीआई ने कहा है कि सीक्रेट सर्विस के
देखे जाने से पहले तक राउथ गोल्फ़ कोर्स के पास लगभग 12 घंटों तक छिपे रहे थे.

अमेरिकी मीडिया ने
फ़्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान रायन वेसली राउथ के रूप में की थी.

58 वर्षीय राउथ अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलिना से आते हैं लेकिन ताज़ा प्रॉपर्टी
दस्तावेज़ों के मुताबिक़ वो हाल में अमेरिका के हवाई में रह रहे थे.

रायन वेसली राउथ को आज यानी मंगलवार को कोर्ट
में पेश किया जाएगा.

एफ़बीआई ने राउथ के सोशल मीडिया को भी खंगाला,
जिसके आधार पर पता चला कि वे रूस के साथ चल रही लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन कर
रहे हैं. इसके अलावा उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं.

राउथ पर आरोप है कि वे रविवार को एके-47 जैसी राइफ़ल के साथ
फ्लोरिडा के ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स’ पर गए थे.

एफ़बीआई ने गोल्फ़ कोर्स की
झाड़ियों से हथियार, स्कोप, दो बैग और एक गो-प्रो कैमरा बरामद किया था.

By admin