• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मालदीव में पीएम मोदी के दौरे को लेकर हुई बयानबाज़ी पर भारत क्या बोला?

Byadmin

Jul 26, 2025


मोदी और मुइज़्ज़ू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई शुक्रवार को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे थे

भारत ने कहा है कि मालदीव के साथ उसके संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा का हवाला देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत मालदीव के साथ अपने रिश्ते और मज़बूत करना चाहता है.

दरअसल विक्रम मिसरी ने ये टिप्पणी उस सवाल के जवाब में की थी, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के नज़दीकी रिश्तेदार और धार्मिक संगठन सलफ़ जमीअत के अध्यक्ष अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई एक कथित टिप्पणी का ज़िक्र था.

इस पोस्ट में पीएम मोदी को कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी बताया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

By admin