इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि एक जुलाई को माली के कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कुछ सशस्त्र हमलावरों ने वहां कार्यरत तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया है.
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि माली की राजधानी बमाको स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन, कानूनी एजेंसियों और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है. अगवा भारतीयों के परिवारों को भी हर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है.
भारत सरकार ने इस घटना की निंदा की है और माली सरकार से भारतीयों की रिहाई के हरसंभव प्रयास करने की अपील की है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह प्रभावित भारतीयों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा और अगवा भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
विदेश मंत्रालय ने माली में रह रहे अन्य भारतीयों को भी सतर्क रहने, सावधानी बरतने और दूतावास से नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी है.