• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई की अपील

Byadmin

Jul 3, 2025


माली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, माली में तैनात संयुक्त राष्ट्र सेना के जवान

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि एक जुलाई को माली के कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कुछ सशस्त्र हमलावरों ने वहां कार्यरत तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया है.

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि माली की राजधानी बमाको स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन, कानूनी एजेंसियों और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है. अगवा भारतीयों के परिवारों को भी हर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है.

भारत सरकार ने इस घटना की निंदा की है और माली सरकार से भारतीयों की रिहाई के हरसंभव प्रयास करने की अपील की है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह प्रभावित भारतीयों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा और अगवा भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

विदेश मंत्रालय ने माली में रह रहे अन्य भारतीयों को भी सतर्क रहने, सावधानी बरतने और दूतावास से नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी है.

By admin