• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोदी के मालदीव दौरे पर चीन और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में क्या कुछ कहा जा रहा है

Byadmin

Jul 27, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

इमेज स्रोत, MMuizzu@x

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की मालदीव यात्रा पर दुनिया भर का ध्यान गया है. 26 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने.

यह इसलिए ख़ास रहा क्योंकि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने अपने चुनाव प्रचार के समय ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था और जीत के बाद शुरुआती महीनों में भारत को लेकर कड़ा रुख़ भी अपनाया था.

उस दौरान वे चीन से रिश्ते बढ़ाने की बातें करते रहे थे. लेकिन अब उन्हीं मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव के इस बड़े राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया.

इसी वजह से इस यात्रा को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बहुत जगह मिली और इसे भारत और मालदीव के रिश्तों में बदलाव के तौर पर देखा गया, ख़ासकर उस समय जब चीन भी मालदीव में अपना असर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

By admin