• Sun. Sep 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मोदी से मुलाक़ात के पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ‘भारतीय जासूसों’ के सवाल पर क्या कहा?

Byadmin

Sep 21, 2024


प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले एजेंटों को निष्कासित करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने बयान दिया है.

शनिवार को उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर “निजी तौर पर” बात की जाती है.

क्वाड के सदस्य देशों की अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले एंथनी अल्बनीज़ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया कि पीएम मोदी से होने वाली मुलाक़ात में क्या भारतीय नागरिकों से जुड़े जासूसी वाले मुद्दे को उठाया जाएगा.

क्वाड की ये बैठक अमेरिका के विलमिंगटन के डेलावेयर में होने वाली है. इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत, अमेरिका और जापान के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक के लिए अमेरिका पहुंच रहे हैं.

By admin