• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मोसाद से कैसे जुड़ रहे हैं पेजर हमलों के तार, हिज़्बुल्लाह को कितना बड़ा झटका

Byadmin

Sep 18, 2024


हिज़्बुल्लाह

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

इमेज कैप्शन, धमाकों में घायल हुए 2800 लोगों में लेबनान में तैनात ईरान के राजदूत भी शामिल हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पेजर धमाकों में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. हिज़्बुल्लाह के सशस्त्र बल बातचीत के लिए पेजर का इस्तेमाल करते हैं.

यह धमाके बेरूत समेत कई अन्य क्षेत्रों में हुए हैं. धमाकों में घायल हुए 2800 लोगों में लेबनान में तैनात ईरान के राजदूत भी शामिल हैं.

बहुत सारी रिपोर्टों में ये कहा गया है कि इसराइल की ख़ुफ़िया सर्विस मोसाद ने हिज़्बुल्लाह के हज़ारों पेजरों में ये धमाके किए हैं. लेबनान के एक वरिष्ठ सिक्युरिटी अधिकारी ने कहा है कि ये पेजर कई माह पहले देश में लाए गए थे.

इसराइल और अमेरिकी सूत्रों ने कहा है पेजरों में विस्फोटक को समय से पहले ही एक्टिवेट कर दिया क्योंकि इसराइल को शक हो गया था कि हिज़्बुल्लाह को उसकी योजना की भनक लग गई थी.

By admin